Ayodhya

सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में सपा नेता ने दी तहरीर

 

टांडा,अंबेडकरनगर । टांडा में एक बड़ी खबर चल रही है यहां पर सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद भड़काने का मामला सामने आया है
समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष अवधेश चन्नौजिया ने अलीगंज थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है
लिखित शिकायत में बताया कि ककराही निवासी अमन गौतम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के चित्र को औरंगजेब के चित्र के साथ जोड़ कर अभद्र टिप्पणी किया है और अमन गौतम हिंदी में धार्मिक भड़काओ पोस्ट लिख कर दंगा भड़काने चाहता है। उक्त पोस्ट में मुस्लिम समाज के सम्बंध में गलत व भड़काने वाली बातें लिखी गई है।गौतम द्वारा कम्प्यूटर के सहारे अखिलेश यादव के चित्र से छेड़छाड़ कर आधा फ़ोटो औरंगजेब का लगा कर लिखा गया कि एक बात विशेष है, औरंगजेब जैसा अखिलेश है।अमन गौतम के फेसबुक आईडी पर भाजपा कार्यकर्ता लिखा हुआ है और उसके द्वारा गत कई दिनों से इस्लाम धर्म व मुस्लिम समाज के खिलाफ गलत टिपणी की जा रही है। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कन्नौजिया द्वारा जहां लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है वहीं सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने प्रशासन से मांग किया है कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अमन गौतम के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!