सोनहन के रहने वाले प्रवीण उपाध्याय के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत जान से मारने की धमकी का एफ आई आर दर्ज

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दहेज अधिनियम, मारपीट समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता आकांक्षा उपाध्याय पुत्री स्वर्गीय अशोक कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम शाहपुर थाना जलालपुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि मेरी शादी वर्ष 2013 में प्रवीण उपाध्याय पुत्र परमात्मा उपाध्याय निवासी सोनहन थाना हंसवर अंबेडकर नगर के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही दहेज को लेकर मेरे पति प्रवीण उपाध्याय पुत्र परमात्मा उपाध्याय ससुर परमात्मा उपाध्याय, सास, ननंद, देवर समेत अन्य लोग आए दिन प्रताड़ित करते थे जिससे परेशान होकर पीड़िता अपने पिता के घर शाहपुर आकर रहने लगी। तब से मेरे पति व उनके परिवार मुझे तरह-तरह से फोन कर प्रताड़ित करते थे।
मेरे पिता के मृत्यु के पश्चात जीवन यापन के लिए जलालपुर में रहकर एक प्राइवेट स्कूल में कार्य करती हूं तथा जलालपुर के मित्तुपुर रोड पर एक किराए के मकान में रहती हूं। मेरे पति या उनके परिवार से कोई भी मेरी सहायता नहीं करते है तथा मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे मैं प्रतिदिन असहाय तथा असुरक्षित महसूस कर रही हूं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।