Ayodhya
सैरपुर उमरन में मारपीट के प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

सैरपुर उमरन में मारपीट के प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
मालीपुर, अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र के सैरपुर उमरन गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में आरोपियां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना 26 अगस्त की है।
पीड़ित राकेश यादव उर्फ बेचन ने दिये तहरीर में पुलिस को बताया है कि पड़ोसी अरविन्द यादव व सौरभ आदि से जमीनी विवाद में पुरानी रंजिश काफी दिनों से चला आ रहा है। उक्त दिवस लोग तूं-तूं, मै-मै शुरू कर दिये और देखते ही देखते लाठी डण्डो से पिटाई कर डाले। इस घटना में काफी चोटे आयी है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गयी है। शीघ्र ही अन्य कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।