सीएससी से पैसा निकाल घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला प्रकरण में अभियोग पंजीकृत

जलालपुर, अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र के उस्मानपुर कस्बा में शनिवार को एक युवक पर रंजिश को लेकर हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार गुलाब चंद्र निवासी उस्मानपुर 12 अगस्त की शाम लगभग साढ़े चार बजे बैंक के सीएसपी से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में विपक्षी द्वारिक प्रसाद निवासी उस्मानपुर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि द्वारिक प्रसाद ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। मारपीट में पीड़ित के हाथ व शरीर पर गंभीर चोटें आईं और कपड़े भी फट गए।पीड़ित का आरोप है कि हमलावर ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने पुनः तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।