सीएफओ ने सेंट जेवियर स्कूल के छात्रों को सिखाएं आग से बचाव के गुरु

जलालपुर, अंबेडकर नगर। अग्निशमन सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग द्वारा हो रहे आयोजनों की कड़ी में कार्यक्रम आयोजित कर अग्नि सुरक्षा संबंधित उपायों को लेकर छात्र – छात्राओं को जागरूक किया गया। नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में मुख्य अग्निशमन अधिकारी जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल कर आग से बचाव और रोकथाम के उपाय बताए गए। 5 तरह से लगने वाली आग के बारे में जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के टीम ने मौके पर सिलेंडर में लगी आग को बुझा कर आग से लड़ने के गुर सिखाए।
छात्र – छात्राओं को जानकारी देते हुए सुमित चौहान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अग्निकांड से न केवल कई हजार की संपत्ति का नुकसान हो जाता है बल्कि फायर कर्मियों समेत तमाम जिंदगियां काल का ग्रास बन जाती हैं। छोटी – छोटी लापरवाही से लगने वाली आग अक्सर विकराल रूप धारण कर लेती है जिस पर काबू पाया जा सकता है। अग्निशमन यंत्र, पानी, बालू तथा हवा अवरुद्ध कर बुझ सकने वाली आग को लेकर जागरूक करते हुए आग के गंभीर परिणामों को लेकर सावधान किया। इस मौके पर सुभाष पाठक, राहुल कुमार गौड़, राम विलास, तेज बहादुर यादव, मुन्नी लाल, सूरज कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।