Ayodhya

सीएचसी को जोड़ने वाली बदहाल सड़क को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

  • सीएचसी को जोड़ने वाली बदहाल सड़क को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
जलालपुर, अंबेडकरनगर। जलालपुर कस्बे से नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाले बदहाल मार्ग का चौड़ीकरण व गड्ढा मुक्त न होने पर कांग्रेसियों ने शनिवार को ग्राम पंचायत नगपुर से रैली निकालते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर के सामने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया।

इस मार्ग के दुरुस्तीकरण हेतु कांग्रेसीजनों ने विगत 18 सितंबर को उपजिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर उप जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने और चौड़ा करने के लिए निर्देशित किया था किंतु 10 दिन बीत जाने के पश्चात भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इस प्रकार आमजन सरोकार से जुड़े विषय को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नजरंदाज करने की वजह से उद्वेलित कांग्रेसियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 सितंबर को ग्राम नगपुर से जुलूस निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा नीत केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर के बदहाल मार्ग की मरम्मत तथा चौड़ीकरण करते हुए इसे ब्रह्म बाबा स्थान कबीरहाँ तक बढ़ाया जाय। इसके अतरिक्त जलालपुर में एक बस अड्डे की स्थापना की जाए तथा प्रदेश के प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली बस सेवाओं का संचालन करने, विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे किसानों और बुनकरों के उत्पीड़न को रोकने तथा विशाल आबादी वाले ग्राम पंचायत नगपुर को नगर पंचायत में बदलने की मांग भी की गई।

जलालपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने बताया कि मानवीय संवेदनाओं से दूर हो चुकी सरकार आम जनता की कोई बात नहीं सुनती। प्रार्थना पत्र दिए जाने तथा समय निर्धारित किए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही न करना सरकारी कर्मचारियों की मनमर्जी और निरंकुशता को दर्शाता है। नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर कस्बे से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग से काफी अंदर स्थित है।

सरकारी अस्पताल के अतिरिक्त काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल में संचालित है। खराब रास्ते की वजह से मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर ब्रजेश सिंह यादव, बजरंगी प्रसाद, राकेश वर्मा, अजय गौड़,सुशील कुमार गौतम, अबू सहमा, रामनारायण, वकील अहमद समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!