सिपाहियों पर रिश्वत मांगने का आरोप, पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत

-
सिपाहियों पर रिश्वत मांगने का आरोप, पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत
जलालपुर,अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस पर अब तक भ्रष्ट्राचार का आरोप लगता था किंतु अब गुंडई के बल पर पिटाई और 10 हजार रुपए मांगने का आरोप है। मालीपुर गांव निवासी संतोष यादव पुत्र रामकृपाल यादव ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजकर मालीपुर थाने पर तैनात तीन सिपाहियों पर दबंगई का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने व आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।
संतोष यादव ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 25 अक्टूबर को दिन में 11 बजे मैं मोतीलाल इंटर कॉलेज के समीप स्थित रामबाबू यादव के मकान में बैठा था मालीपुर थाने पर तैनात सिपाही अमर सिंह बृजेश कुमार यादव व कुलदीप राज वहां पर आए और बिना कोई कारण बताएं मुझे जबरन मोटर साइकिल पर बैठकर थाने पर स्थित अपने आवास पर ले गए।
संतोष यादव ने जब यहां ले आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान 21 अक्टूबर को तुम्हारा मुलायम चौहान पुत्र हरिराम चौहान से कोई विवाद हुआ था तो संतोष ने बताया कि इस संबंध में मैंने एक शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया था संतोष यादव का आरोप है कि इससे नाराज उक्त सिपाहियों ने कमरा बंद करके बर्बरता पूर्वक मेरी पिटाई शुरू कर दिया उसके चिल्लाने पर थाने पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसकी पिटाई बंद किया और उससे 10 हजार रूपया की डिमांड की गई अस्मर्थता व्यक्त करने पर उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर कर छोड़ दिया गया। संतोष यादव ने अपनी शिकायती पत्र में उपरोक्त सिपाहियों के द्वारा की गई अकारण पिटाई की जांच कर इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने व आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से किया है घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय से जानकारी की गई तो उन्होंने अभिज्ञता प्रकट किया।