Ayodhya
सिचाई का बकाया पैसा न मिलने पर बकायेदार युवक को घर पर पीटा, मुकदमा दर्ज

टाडा (अम्बेडकरनगर). सिचाई का बकाया पैसा मांगने गये लोगों ने बकाये दार युवक की जमकर की पिटाई ,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत, पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र मे बताय कि सचिन S/0 अनिल कुमार नि० ग्रा० नरायनपुर प्रीतमपुर थाना हसवर का स्थायी निवासी है। विपक्षी गुड्डू मौर्या S/0 रामजतन मौर्या व अभिषेक S/O दिनेश तिवारी व वंश S/O मुल्ली तिवारी नि0ग्रा0 जल्लापुर साबुकपुर आज प्रार्थी घर पर आये और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा हमारी सिंचाई दे दो नही तो ठीक नही होगा प्रार्थी वोल कल दे दुगा लेकिन विपक्षी गाली-गलौज और मार-पीट पर उतारू हो गये जिससे प्रार्थी को चेहरे पर दाँत काटने का निशान व शरीर पर धूस की काफी चोट आयी है। विपक्षी जाते 2 जान से मारने की दे गये पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जाच शुरू कर दी है.