Ayodhya

सिकरोहर फीडर के जेई और लाइनमैन की मनमानी उपभोक्ताओं की परेशानी

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय नगर पालिका के अंतर्गत एक ऐसा क्षेत्र जहां हर वक्त रहती है। बिजली की समस्या। बिजली की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने कई बार लाइनमैन से लेकर जेई तक से किया शिकायत करते-करते थक हार कर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से भी दूर भाषा के माध्यम से शिकायत किया। लेकिन फिर भी इस क्षेत्र की समस्या सुलझ नहीं रही है।
बताते चलें कि यह पूरा मामला सिकरोहर फीडर क्षेत्र बावनपुर गांव का है जंहा बिजली विभाग के कर्मियों के लापरवाही के कारण कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि दो-चार दिन क्षेत्र की जनता को अंधेरे में ही जीवन गुजारना पड़ता है। यहां तक की अगर फ्यूज कटता है तो क्षेत्र की जनता आपस में चंदा इकट्ठा करके विद्युत विभाग के लाइनमैन को देकर बिजली को ठीक करानी पड़ती है। विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से जनता को अब यही उम्मीद है कि इन लापरवाह जेई और लाइनमैन को हटाकर किसी जिम्मेदार लाइनमैन और जेई को रखा जाए जिससे क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बिजली समय पर ठीक से मिल सके। और ऐसी समस्या कभी उत्पन्न न हो।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!