सावित्री श्रीनाथ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का आज छठवा दिन रहा खाद एवं पोषण के नाम

अम्बेडकरनगर. सावित्री श्रीनाथ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का आज छठवा दिन खाद एवं पोषण के नाम रहा । प्रतिभागी बच्चों ने नियत स्थल ग्रामीण सचिवालय रसूलपुर बाकरगंज पहुचकर लक्ष्य गीत ध्वनित किया । लक्ष्य गीत गाने के उपरांत मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि अवधेश कुमार दुबे प्रधानाचार्य श्रीमती शोभावती देवी इंटर कॉलेज घाटमपुर सुल्तानपुर के कर कमलों द्वारा माल्यार्पण एवं धूप-दीप प्रज्वलित किया ।
इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसके मुख्य वक्ता श्री दुबे ही रहे । मुख्य अतिथि ने शिविरार्थियो को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए गुर सिखाए । उन्होंने अपने प्रज्ञामय वक्तव्य में कहा की माता पिता और गुरु किसी बच्चे के उत्तरोत्तर उत्कर्ष के बारे में सोचता है ।
वह गुरु अपने शिष्य को हर कोंण से प्रशिक्षित कर सन्मार्ग पर निरंतर बढ़ते रहने की प्रेरणा देकर एक दिन किसी प्रतिष्ठित शिखर पर प्रस्थापित कर ही देता है । गुरु से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष या प्रतिमीय व्यवस्था के द्वारा शिक्षाग्रहण कर जीवन को निखार सकता है । उन्होंने एकलव्य का उदाहरण देकर संकल्प और गुरु की महानता को बच्चों के समक्ष पल्लवित किया । अंत में कार्यक्रमाधिकारी दिवाकर ने अपने आशीर्वचन से संगोष्ठी का समापन कर दिया ।