सार्वजनिक मार्ग व नाली पर अतिक्रमण को लेकर ईओ से शिकायत

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद अकबरपुर के मोहल्ला विजयगांव (कमालपुर) कटरिया चौराहा दुर्गा मंदिर के बगल से बस्ती में जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण और जलनिकासी बाधित को लेकर फूलचन्द वर्मा ने अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या निदान कराये जाने की मांग किया है। शिकायत कर्ता ने दिये पत्र में कहा है कि बस्ती में जाने वाला रास्ता अमृत जल योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन इण्टरलॉक हटाकर लगाया गया था बाद में राजदेव मौर्य के द्वारा रास्ते की मरम्मत कार्य करते समय और अन्य स्थान पर ठीक कराया गया। जबकि अपने सामने उनके द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया और जल निकासी के लिए बनी नाली बाधित कर दी गयी। कहा है कि सरकारी जमीन में अवैध निर्माण कर रहे हैं ऐसी दशा में मेरे अलावा बस्ती के लोगों को अवैध अतिक्रमण से काफी परेशानी है। मना करने पर उक्त अमादा फौदजारी हो जाया करता है। मामले की जांच कराकर रास्ते पर आवागमन सुचारू कराये जाने की मांग किया है।