सार्वजनिक मार्ग मे अवैध निर्माण के विरोध पर दबंगों ने पत्रकार को दी धमकी

-
सार्वजनिक मार्ग मे अवैध निर्माण के विरोध पर दबंगों ने पत्रकार को दी धमकी
-
पीड़ित ने एसडीएम टांडा को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
टांडा,अम्बेडकरनगर | नगरक्षेत्र के नेपुरा रोड जल निगम गोदाम के सामने स्थित नई बसी आबादी अलीमुद्दीनपुर में दबंग विपक्षी द्वारा जबरदस्ती नींव भराकर मुख्य रास्ता बंद किए जाने का किया जा रहा है प्रयास लाठी डंडों गाली गलौज के बीच आबादी में बसे सीधे साधे मजदूर तपके के लोग लड़ाई झगड़ा से बचना चाह रहे हैं।
यदि प्रशासन ने नहीं साथ दिया तो घट सकती है बड़ी घटना
दबंगों द्वारा एक पत्रकार को बाद में देख लेने की धमकी भी दी गई है जबकि आबादी में नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा नाली खड़ंजा पास हो चुका है और आधा कार्य भी पूरा कराया जा चुका है यदि प्रशासन ने उक्त भूमि पर नींव भराने का कार्य रोका नहीं गया तो आबादी के लोगो का रास्ता बंद किए जाने पर विवाद उत्पन्न हो सकता है.
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी नगर को ट्वीट कर प्रकरण से पुनः अवगत कराया गया है जबकि जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मामले का हल निकालाने के लिए कहा गया था परन्तु मामला जस-का-तस है ऊपर से दबंग विपक्षी द्वारा रास्ता बंद करने का प्रयास जारी हैं जिसको लेकर अलीमुद्दीनपुर निवासियों ने उपजिलाधिकारी टाण्डा सचिन यादव टाण्डा को प्रार्थना पत्र देकर नींव भराने के कार्य को रोकवाने की मांग किया है।