सायफन निर्माण के दौरान विवाद में 4 के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

जलालपुर।अंबेडकरनगर।मालीपुर थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को साइफन पाइप डालने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने रामचन्द्र की तहरीर पर कुल चार लोगों के विरुद्ध मारपीट तोड़फोड़ आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने से गुरेज किया गया। घटना देवसरा गांव में घटित हुई थी।
गांव निवासी गौरी शंकर दुबे और रामचंद्र निषाद के बीच में आबादी को लेकर विवाद चला रहा है।इसी विवादित आबादी से प्रधान ने जबरिया खड़ंजा मार्ग बनवा दिया और पानी निकासी के लिए एक साइफन डलवा दिया। बीते मंगलवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी जिसकी वजह से पुलिस ने गौरी शंकर के बड़े भाई गिरजा शंकर को हवालात में डाल दिया था।
इधर गौरी शंकर दुबे का पक्ष थाना में बैठे था उधर रामचंद्र का पक्ष खड़ंजा उखाड़कर साइफन पाइप डालने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। लाठी डंडा, धारदार हथियार से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने रामचंद्र की तहरीर पर नंदन, चंदन,राजन और गौरी शंकर दुबे के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।