सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में 6 साल के बाद पुन: शुरू हुई ऑपरेशन की सुविधा

टांडा (अम्बेडकरनगर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में 6 साल के बाद पुन: ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो चुकी है जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब नागरिकों को आपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पताल का मुंह नही ताकना पड़ेगा
आब्सएंडगायनीसर्जनडॉरंजीतवर्मा,एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता ,पीडियाट्रिशियनडॉक्टर गौहर अंसारी तथा
ओटी टेक्नीशियन विकास पटेल की टीम द्वारा सफलतापूर्वक आपरेशन कर सिजेरियन डिलेवरी कराई गयी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के अधीक्षक डा. दिनेश वर्मा ने कहाकि 6 साल बाद आपरेशन की सुविधा डीएम व सीएमओ के प्रयास से शुरू हुआउन्होंने कहा कि अस्पताल को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्टाफ की कमी को लेकर पत्र भी लिखा है और उनको पूरी उम्मीद है कि जल्द स्टाफ की कमी भी दूर हो जाएगी. उन्होंने सफल ऑपरेशन के लिए टीम को बधाई दी है उन्होने बताया कि यह सिजेरियन डिलेवरी चांद नूरी निवासी काजीपुरा टांडा को कराई गयी.