साईं पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर दुर्गेश, राजेंद्र के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा

-
टांडा कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
टाडा, अम्बेडकरनगर | साझे में पेट्रोल पम्प लगवाने के लिए सुल्तानपुर के एक परिवार के तीन लोगो को 30 लाख रूपये धोखाधड़ी करके हड़पने का मामला प्रकाश में आया है ।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
सानिध्य जायसवाल पुत्र बैकुण्ठ नाथ जायसवाल निवासी मोहल्ला हयातगंज चौक टाण्डा ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह अंकित द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी मकान नं 591 / 1 पीडब्ल्यूडी आफिस के सामने सिविल लाइन्स थाना सदर जिला सुल्तानपुर के साथ गाजियाबाद रहकर काइट इन्स्टीट्यूट मुरादनगर, गाजियाबाद से दोनों एक साथ 15 से 2019 तक साथ रहकर बीटेक की पढ़ाई किया.
इस दौरान प्रार्थी का सम्बन्ध अंकित द्विवेदी व उनके भाई दुर्गेश द्विवेदी पुत्रगण राजेन्द्र प्रसाद तथा पिता राजेन्द्र पुत्र राम केवल द्विवेदी में मधुर सम्बन्ध हो गया, और एक दूसरे के घर आना जाना हो गया, तथा यह सम्बन्ध बी0टेक करने के बाद भी जारी रहा 2021 में दुर्गेश द्विवेदी , अंकित द्विवेदी पुत्रगण राजेन्द्र प्रसाद तथा राजेन्द्र प्रसाद पुत्र राम केवल के पुश्तैनी घर चुरमा दुर्गानगर (सेमरी) जिला सुल्तानपुर में अपनी जमीन बतायी.
तीनों लोगों ने कहा कि. सेमरी से सुल्तानपुर रोड पर एक पेट्रोल पम्प पार्टनर शिप में खोलने की योजना बनाई और अंकित ने कहा कि जमीन मेरे बाबा के नाम है। हम हमारे भाई व मेरे पिता तीनों लोग सहमत है जिसमें लागत एक करोड़ के आस पास खर्च आयेगा जिसमें पचास प्रतिशत आप दो और पचास प्रतिशत हम लोग लगायेंगे हम लोग पहुँच वाले है।
लाइसेंस लेकर खुल जायेगा. प्रतिदिन जो आमदनी होगी सब में से पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी रहेगी। यह सब तीनों लोग ने मिलकर योजना बनाई और प्रार्थी सहमत हो गया क्योंकि अंकित का परिवार इस काबिल था तब इन लोगों पर भरोसा करके प्रार्थी 24 दिसंबर 21 से 29 जुलाई 22 के बीच में 30 लाख रुपये दिया, प्रार्थी से 30 लाख रुपये लेने के बाद अंकित एवं उनके परिवार वालों ने शेष 20 लाख रुपये की मांग करने लगे.
तब प्रार्थी ने कहा कुछ कागजात आगे बढ़ाओ लाइसेंस बनवा लो या खुद के पैसे मिला लो हम 50 लाख बाद में पूरा कर देंगे परन्तु जिस पर तीनों लोग अड़े रहे तब प्रार्थी ने कहा कि इतना पैसा भेजा पेट्रोल पम्प का लाइसेंस बनवाने का कार्य कहाँ तक पहुँचा दिखाओं तो प्रतिदिन नया बहाना करने लगे आज कल कहते हुए चलते रहे।
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम मै बताने के अनुसार पता किया तब पता चला यहाँ सुल्तानपुर जिले से इनके परिवार के नाम से कोई आवेदन नहीं आया है। तब प्रार्थी विपक्षीगण से 18 जून 23 को अपने पिता तथा कृष्ण मोहन आदि को लेकर बातचीत किया तो वह फिर आश्वासन देने लगे और 20 लाख की मांग किये प्रार्थी ने इन गवाहों के समक्ष अपना पैसा वापस मांगा तो राजेन्द्र प्रसाद ने बोला इतनी बड़ी रकम कोई घर रखता नहीं बाद में फोन करना.
जब प्रार्थी ने अंकित के मोबाइल नम्बर 8765371932 पर फोन किया तो विपक्षी ने गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी दिया और पैसा देने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। विपक्षीगण के साजिश करके सुनियोजित षडयन्त्र से लगभग 30 लाख जो कि अलग-अलग ऐप्स से मित्रों तथा बैंकों से कर्ज लेकर विपक्षीगण को दिया था और सम्पूर्ण रूपये लगभग 30 लाख साजिश करके हड़प लिया। पीड़ित की तहरीर पर टांडा कोतवाली पुलिस ने अंकित ,दुर्गेश और राजेन्द्र के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।