ससुरालीजनों के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

-
ससुरालीजनों के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस
जलालपुर, अंबेडकरनगर। दहेज पीड़िता ने अपने पति समेत अन्य ससुरालीजनों पर कम दहेज लेकर आने पर ससुराल में मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। प्रकरण जलालपुर सर्कल के जैतपुर थाना क्षेत्र का है जहां बिछैला गांव के निवासी श्रीकांत सिंह की पुत्री ने अपने पति रुद्र प्रताप सिंह निवासी मरहट थाना पवई जनपद आजमगढ़ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया की उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी।
शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार डेढ़ लाख रूपये नगद, मोटरसाइकिल, टीवी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, बेड, बर्तन समेत सारे गृहस्थी के सामान व लगभग दो लाख के गहने भी दिए थे किन्तु शादी के तुरंत बाद से ही ससुरालजनों पति रुद्र प्रताप सिंह सहित ससुर अमर प्रताप सिंह, सास शिमला देवी, अजिया ससुर बृज किशोर सिंह ने दहेज हेतु उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इसी बीच पीड़िता दो जुड़वाँ बच्चियों की मां भी बन गई जिनकी उम्र इस समय 5 वर्ष है।
पीड़ित महिला द्वारा ससुरालीजनों से संबंधों को सामान्य बनाने हेतु सब कुछ सहन किया जाता रहा किंतु ससुरालीजनों का उत्पीड़न लगातार बढ़ता गया। विगत 27 सितंबर को रात लगभग 9 बजे आरोपियों ने पीड़िता को कमरे में बंद कर लाठी डंडे और लोहे की राड से जमकर मारा-पीटा और घायल अवस्था में ही घर से निकाल दिया तथा एक लाख रूपये लेकर ही घर वापस आने की धमकी दी। किसी तरह पवई बाजार पहुंचकर पीड़िता ने अपने पिता को सूचना दी जिस पर उसके पिता ने इलाज कराते हुए उसे अपने साथ अपने घर ले गए। ससुरालीजनों द्वारा किए गए कृत्य से आहत पीड़िता ने अंततः पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।