सवा गुना रकम का झांसा देकर जालसाज रोहित ने पूर्व सभासद को बनाया ठगी का शिकार

-
सवा गुना रकम का झांसा देकर जालसाज रोहित ने पूर्व सभासद को बनाया ठगी का शिकार
-
पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर की आरोपी के खिलाफ जाचं एवं कार्यवाही की मांग
अम्बेडकरनगर। थाना अकबरपुर क्षेत्र अन्तर्गत मीरानपुर के रहने वाले रोहित चौरसिया पर जालसाजी का आरोप लगाते हुए पूर्व सभासद ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है। किन्तु अभी तक मामले को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया गया है। ऐसी दशा में जालसाज के हौंसले बुलन्द है और उसके द्वारा इस तरह का कृत्य निरन्तर किया जा रहा है।
पूर्व सभासद सतीश तिवारी ने दिये शिकायती पत्र में कहा है कि रोहित चौरसिया द्वारा अपने को बैंक का एजेंट बताकर लोगों से यह कहते हुए रकम लिया जा रहा है कि साल भर में ही धनराशि सवा गुना हो जायेगी। उन्होंने बताया है कि मुझसे भी यह कहा गया कि लाइये रकम दीजिए और काफी ब्याज मिलेगा। झांसे में आकर मेरे द्वारा 2 लाख 60 हजार रूपये दिया गया जब निर्धारित समय पूरा हो गयी तो मांग करने पर वह कौन कहे ब्याज सहित मूलधन भी वापस लौटाने को सहमत नहीं है। आरोपी रोहित चौरसिया के बारे में जब और जानकारी किये तो पता चला कि मीरानपुर मोहल्ला अकबरपुर नगर और जिले के अन्य नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों से उसके द्वारा इस तरह की जालसाजी करके लाखों रूपये लिया गया है और किसी को उसकी जमा रकम तक वापस नहीं हो पा रही है। उन्होने बताया है कि जालसाज बार-बार आज-कल में रूपये देने का वादा तो करता है किन्तु खरा नहीं उतर रहा है। पूर्व सभासद द्वारा 14 मार्च को शिकायती पत्र दिया गया है किन्तु अभी तक पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है जिससे आरोपी जालसाज का हौंसला बुलन्द है। बताया जाता है कि उसके द्वारा आये दिन लोगों को उसकी रकम सवा गुना करने का झांसा देकर कारोबार जोरों पर चल रहा है।