सरयू नदी के रौद्र रूप से टांडा नगरवासी सहमे, बाढ का जायजा लेने नही पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी…. देखें वीडियो

सरफराज अहमद
टांडा ( अंबेडकरनगर) सरयू नदी ने अब तबाही मचाना शुरू कर दिया है सरयू नदी खतरे के निशान से एक मीटर से ऊपर बह रही है। ग्रामीण तो बाढ से परेशान है ही अब टांडा नगर के लोग भी बाढ से परेशान हो गये है प्रभावित होने लगे है। प्रशासनिक अधिकारी अभी तक दिखाई नही दिये है नगरवासी बेहद परेशान है ।
सरयू नदी का जल स्तर बढ गया है जिससे नदी का जलस्तर खतरे के निशान 92.73 मीटर से एक मीटर ऊपर बह रही है बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले गांव मांझा क्षेत्र मे पिछले 24 घंटे उल्टहवा मांझा , महरीपुर और अवसानपुर गांव में स्थिति खराब हो गयी है माझा क्षेत्र की फसले बाढ में समा गयी है ।
वही नगर के हनुमानगढी घाट की सभी सीढियां पानी में डूब गयी है ऊंचाई पर होने बाद भी पानी हनुमानगढी मंदिर के दरवाजे तक पहुंच गया है अलीगंज मोहल्ले में नगर पालिका का नाला जो कि सरयू नदी में मिला हुआ था वहां उल्टा पानी शहर की ओर बहने लगा है जिससे नाला में ऊपर तक पानी से आ गया है।
नगर मुबारकपुर काली घाट, मेहनिया , मीरापुरा रौजा, घसयारी टोला, गोड़ियाना ,नेहरूनगर , पंच शिव मंदिर थिरुआपुल, काली मंदिर मीरानपुरा रौजा तथा राजघाट स्थित शिव व गणेश मंदिर तक पानी पहुंच गया है । थिरुआ नाला भी बाढ की चपेट में है जिससे थिरुआ नाले के आसपास के गांव में पानी ऊपर चढने लगा है लेकिन अभी कोई प्रशासनिक अधिकारी नही पहुंचा है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।
प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है । शारदा देवी , रामजीत यादव,मेहदी अली, मीना ,सहदेयी, रामकृपाल, खलीलुरहमान,पप्पू आदि का कहना है कि कोई प्रशासनिक अधिकारी अभी तक नही आया है पशुओ के चारे की समस्या है । हालात,बद से बदत्तर है ।