Ayodhya

सरयू नदी की बाढ़ से निपटने के लिए ग्रामीणों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अम्बेडकरनगर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकारण द्वारा निर्धारित पूर्वाभ्यास सिंचाई विभाग,पीएसी पुलिस से प्रेक्षकों की उपस्थिति में बाढ़ आपदा पर मॉक एक्सरसाइज राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार तथा आपदा परिदृश्य के अनुरूप समस्त कार्यवाहियां की गई। बाढ़ संभावित क्षेत्रों से निकासी अभ्यास, राहत एवं रसद पहुंचाने सम्बंधी गतिविधि, हताहत हुए लोगों की निकासी सम्बंधी गतिविधि इत्यादि में निहित प्रावधानों के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं प्रदर्शित किया जाएगा।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने गुरुवार को मॉक ड्रिल किया। ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने व सावधानी बरतने का प्रशिक्षण दिया गया। बाढ़ के दौरान होने वाली मुश्किलों को कम समय में दूर करने के लिए प्रशासन ने आवश्यक रिहर्सल भी किया। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ़ के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। टांडा प्रतिनिधि के अनुसार नदी का जलस्तर खतरे निशान से नीचे प्रवाह हो रही है। इस प्रकार जनपद में बाढ़ की स्थिति नहीं है। टांडा तहसील में घाघरा नदी से आधा दर्जन गांव प्रभावित होते हैं। जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ से निपटने के लिए गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन टांडा के महादेवा घाट पर सरयू नदी के तट पर किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉक एक्सरसाइज स्थलों के लिए एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार के लिए डाक्टर,नर्स व सम्बन्धी समस्त दवायें, स्ट्रैचर, बैड, आवश्यक कर्मचारियों के साथ अपने कैम्प में उपस्थित रहकर राहत एवं बचाव कार्यों का प्रर्दशन किया गया। उपजिलाधिकारी, टाण्डा मॉक एक्सरसाइज स्थल पर मॉक एक्सरसाइज को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए के अनुरूप प्रत्येक अभ्यास स्थल के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगो को निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने राहत साम्रगी पहुंचाने, राहत शिविरों बाढ़ चौकी की चिकित्सीय सहायता इंसीडेन्ट कमांड पोस्ट स्टेजिंग एरिया इत्यादि जीवी की तैयारी सूनिश्चित कराई गई तथा नावों, नाविकों, गोताखोरों को खोज बचाव उपलब्ध सामग्री,संसाधनों के साथ मॉक एक्सरसाइज में प्रतिभाग कराया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!