Ayodhya

सरयू नदी की अविरल जलधारा को रोकने वाले दबंगो के विरुद्ध आखिर प्रशासन ने क्यों नही कार्रवाई की ?

टांडा(अम्बेडकरनगर) टांडा तहसील के महरीपुर गांव में स्थित सरयू नदी की अविरल जलधारा को रोकने वाले दबंगो के विरुद्ध आखिर प्रशासन ने क्यों नही कार्रवाई की ?आखिर इन दबंगो की क्या मानसिकता थी मामले में नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति ने डीएम और कमिश्नर से शिकायत की तो एसडीएम टांडा दीपक वर्मा पोकलैंड मशीन ले जाकर सरयू नदी की जलधारा में रूकावट बने भरे हुए बोरियों को साफ कराया । जैसे ही सरयू नदी से इन्हे साफ कराया गया वैसे नही का पानी टांडा के हनुमानगढी पर पहुंच गया पानी पहुंचते ही हिन्दू समुदाय के लोगो में खुशी देखी गयी।

महरीपुर में पोकलैंड मशीन से रूकावट पैदा करने अवयव तो हटा दिया गया लेकिन प्रशासन ने रूकावट पैदा करने वाले दबंगों के,विरूद्ध मुकदमे पंजीकृत नही कराया मामले मे सिंचाई विभाग, खनन विभाग और तहसील प्रशासन का रवैया न्याय संगत नही है बताया जाता है कि बालू खनन के उद्देश्य से महरीपुर गांव में सरयू नदी की धारा को रोका गया । पुलिस भी इन माफियाओ से मिली रही नही से निकलने वाले सफेद सोना को लूटने के लिए दबंगो ने सरयू नदी की प्रवाहित धारा को रोका । टांडा नगर वासिरों ने सरयू नदी की प्रवाहित धारा को रोकने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से की है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!