Ayodhya

सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 46 सेंटीमीटर ऊपर, तटवर्ती गांवों की बढ़ी दुश्वारियां

टांडा(अम्बेडकरनगर). सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 46 सेंटीमीटर ऊपर हो गया है पिछले दिनो हुई लगातार बारिश से जलस्तर पहले से बढ गया साथ ही बैराज से पानी छोड़ देने से नदी उफान पर है नदी एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ रही है ।
सरयू नदी के तटवर्ती गांवों की दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। नदी कुछ सेंटीमीटर नीचे आती है तो दो दिन बाद फिर बढ़ने लगती हैं।

नदी खतरे के निशान 92.73 मीटर से 46 सेंटीमीटर ऊपर 93.19 मीटर पर बह रही है। बारिश के चलते गांवों में जलजमाव हो गया है। सरयू नदी एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ रही है क्षेत्र के माझा उल्टहवा समेत आसपास के गांव फिर पानी से घिर गया है। पानी बढने से माझा क्षेत्र के ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

साथ ही थिरुआनाला भी बढ गया है जिससे थिरुआनाले के आसपास के ग्रामीण भयभीत है साथ ही थिरुआपुल शिव मंदिर तथा मीरानपुरा स्थित काली मंदिर तक पानी आ गया है वही नेहरूनगर के नदी से सटे क्षेत्र बाढ की चपेट में है नगर के हनुमानगढी की सीढियों तक पानी आ गया है रामजानकी मंदिर चौक के आबादी तक पानी पहुंच गया है
बताते चले प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम मे सरयू नही में बाढ आती है करीब डेढ दर्जन गांव बाढ की चपेट में आ जाते है ।
बाढ खंड के अवर अभियंता सुरेश चंद्र ने बताया बरिश के चलते नदी बढ रही है संवेदनशील जगहों पर लगातार निगरानी की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!