सरकार के बजट में सबका साथ. सबका विश्वास व सबका विश्वास समाया है-शिव नायक वर्मा

-
सरकार के बजट में सबका साथ. सबका विश्वास व सबका विश्वास समाया है-शिव नायक वर्मा
लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा 2022 23:00 का बजट अपने आप में ऐतिहासिक बजट है जो भारतीय जनता पार्टी के मूल सिद्धांत सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जीतने वाले सिद्धांत पर बनाया गया है जो अपने आप में एक उपलब्धि है।
बजट की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिव नायक वर्मा ने कहा की वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बजट में समाज की प्रत्येक वर्गों का ख्याल रखा है,जिसके तहत रोडवेज बसों में यात्रा के दौरान अगर दुर्भाग्य से किसी की मौत हो जाती है तो उनके परिजनों को 7.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी।
इतना ही नहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 30.47 करोड़ रुपए की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है, जिससे उन्हें कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कपड़ा उद्योग के माध्यम से सरकार 31000 नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है और उनके सेहत को ठीक रखने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 30 करोड़ रूपए का प्रावधान करके सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि हम नौजवानों के लिए कोई भी कदम उठाने में पीछे रहने वाले नहीं हैं।