Ayodhya

सरकारी धन से लगे खड़ंजा उखाड़ रास्ता अवरूद्ध करने में पुलिस ने की कार्यवाही

 

अंबेडकरनगर। सरकारी धन से लगे खड़ंजा मार्ग को उखाड़ कर उठा ले जाने, आम रास्ते पर गेट लगाकर रास्ता बंद करने और गेट खोलने की बात पर गाली-गलौज और धमकी देने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली के अमरौला गांव का है। गांव निवासी लालचंद चौहान पुत्र दयाराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि गांव की आबादी से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली खड़ंजा मार्ग को सुरेंद्र नरेंद्र और रामतेज ने पूर्व में सरकारी धनराशि से लगाए गए खड़ंजे मार्ग की ईंट उखाड़ अपने खेत में मिला लिया। सरकारी ईंट को उठा ले गए । नगरपालिका ने उक्त रास्ते पर राजस्व विभाग की मदद से मिट्टी की पटाई भी करा दिया है इसके वावजूद विपक्षी ने उस पर गेट लगाकर आम रास्ते को बंद कर दिया। आम रास्ता पर गेट लगने से गांव वासियों का रास्ता बंद हो गया। गेट खोलने की बात कहने पर विपक्षी गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!