Ayodhya

सरकारी चिकित्सकों के जर्जर आवास बने विषैले जंतुओं का ठिकाना

  • सरकारी चिकित्सकों के जर्जर आवास बने विषैले जंतुओं का ठिकाना
  • जलालपुर के नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का मामला

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में लोगों का इलाज कर उन्हें ठीक करने वाले चिकित्सकों के आवास जर्ज़रता की बीमारी से ग्रस्त होकर इलाज की बाट जोह रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर के चिकित्सकों हेतु बने आवास में रहने वाले चिकित्सक जान हथेली पर रखकर इलाज करने को मजबूर हैं। बारिश के सीजन में छतों से टपकता पानी, सीलन व दुर्गन्ध युक्त वातावरण और छतों से झड़ती प्लास्टर और चटकती दीवाल आवासों की वास्तविक स्थिति को बयान करती है।

इसके अतिरिक्त साफ सफाई ना होने की वजह से आवासीय परिसर के आसपास उगी हुई झाड़ियां व बड़ी बड़ी घासें जहरीले जीव जंतुओं के छिपने का स्थान बन जाते हैं जिससे आये दिन जहरीले जीव जंतु अस्पताल परिसर में घूमते हुए दिख जाते हैं। वास्तविक स्थिति की पड़ताल करने पहुंची टीम को मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल परिसर में आवासों का निर्माण 80 के दशक में हुआ था और तब से लेकर आज तक ये आवास चिकित्सकों और उनके परिवारों की चहल-पहल से गुलजार रहें हैं लेकिन वक़्त के थपेड़ों को सहते सहते जीर्ण शीर्ण अवस्था में आ चुके इन आवासों को भी अब इलाज की जरूरत है। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!