समूह चलाने में जमा रकम मांगने पर संचालिका ने महिला को पिटवाया

-
समूह चलाने में जमा रकम मांगने पर संचालिका ने महिला को पिटवाया
-
प्रकरण में मालीपुर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शुरू की जांच
जलालपुर, अंबेडकर नगर। स्वयं सहायता समूह चलाने के लिए जमा करवाए गए 720 रुपया वापस मांगने पर समूह संचालिका ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर महिला व उसके पति को पिटवाते हुए महिला के सोने के बूंदे भी छीन लिये।
प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के उस्मापुर गांव का है जहां ग्राम निवासिनी कुसुमलता पत्नी मुनेश कुमार निषाद ने 720 रूपया स्वयं सहायता समूह चलने वाली लक्ष्मी को जमा किया था किंतु लक्ष्मी ने नीलम नाम की महिला से सांठ-गांठ कर उन रूपयों को जमा नहीं किया।
अपने पैसे वापस मांगने पर विगत 25 सितंबर को लक्ष्मी ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर पीड़ित महिला के घर पर पथराव कर दिया जिसमें महिला ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
अपने साथ हुई ठगी व पैसे मांगने की वजह से किए गए पथराव की शिकायत करने के लिए थाने पहुंचने की सूचना मिलने पर लक्ष्मी, नीलम, रीता, केशा देवी और राजमती एकजुट होकर घात में बैठी रहीं और रात में लगभग 8 बजे थाने से वापस लौटते समय पीड़ित कुसुमलता पर फिर से हमला कर दिया।
इस दौरान पीड़ित महिला व उसके पति मुनेश के साथ मारपीट की गयी। मारपीट के दौरान नीलम पत्नी मगन ने पीड़ित महिला के एक कान में पहना हुआ सोने का बूंदा भी छीन लिया। पीड़ित महिला ने अपने व पति के साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज करने व छीने गये के सोने के बुंदे को वापस दिलाने हेतु तहरीर दी है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू करती है।