समाधान दिवस पीड़ितों के लिए बना छलावा, समस्याओं का नहीं हो पा रहा निस्तारण

-
मालीपुर थाने में आए कबूलपुर समेत आधा दर्जन गांवों के पीड़ितों ने खोली समाधान दिवस में कार्यवाही की पोल
अंबेडकरनगर। थाना पर जमीनी विवाद के निपटारे के लिए आयोजित हो रहे समाधान दिवस महज औपचारिकता तक सिमट गया है। पीड़ित लगातार थाना का चक्कर लगा रहे हैं किंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। शनिवार को मालीपुर थाना में आयोजित कार्यक्रम की हिन्दमोर्चा टीम द्वारा की गई पड़ताल में यही हकीकत देखने को मिला। 10.20 मिनट पर कार्यक्रम में उपनिरीक्षक रमेश शर्मा अपने सहकर्मी के साथ बैठे हुए मिले। इस बीच राजस्व निरीक्षक भुवन प्रताप, लेखपाल रविकांत तिवारी और सुरेश यादव ही मौजूद रहे। 10.20 से 11.20 तक किए गए पड़ताल में उक्त के अलावा कोई अन्य अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचा। कजरी नंदापुर के किसान लक्ष्मी नारायण चौहान अपने खतौनी के ऊपर से ट्यूबल कनेक्शन के लिए बिजली खंभा और तार खिंचवा रहे है। बीते 3 मई को विपक्षी सूर्यभान ने 112 डायल पुलिस बुलाकर काम रुकवा दिया। तब से पीड़ित थाना का चक्कर लगा रहा है। कबूलपुर के अरविंद कुमार बीते पांच वर्षों से संपूर्ण समाधान दिवस थाना दिवस आदि का चक्कर लगाते थक चुके हैं। हजारों रुपए खर्च कर हद बरारी का आदेश किसी गया। राजस्व और पुलिस की मौजूदगी में पत्थर नसब किए गया किन्तु विपक्षी पत्थर उखाड़ फेंक दिया। अरविंद विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए दौड़ लगाता रहा किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस दौरान विपक्षी ने अपर आयुक्त अयोध्या की अदालत में पत्थर नसब के आदेश को चौलेंज किया किंतु वहां से उन्हें हार मिली। विपक्षी की हार के बाद जब तहसील प्रशासन ने सुनवाई नहीं किया तो पीड़िती अरविंद माननीय उच्च न्यायालय में वाद दायर किया। माननीय उच्च न्यायालय ने 6 माह के अंदर मामले को निस्तारित करने का आदेश जारी किया जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया। सलहदीपुर की श्रृंगारी देवी और विपक्षी शंकर आदि के बीच एक भूखंड को लेकर समझौता किया गया। श्रृंगारी देवी ने समझौता की जमीन पर बाउंड्रीवाल आदि का निर्माण करा लिया है। विपक्षी अपनी जमीन पर शौचालय आदि का निर्माण कर कब्जा कर चुका है किंतु अब बाउंड्रीवाल के अन्दर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। तीन बार से चक्कर लगा रही हूं किन्तु न्यायालय नहीं मिल रहा है। इसी तरीके से दर्जनों पीड़ित थाना पर उच्चाधिकारियों का इंतजार करते हुए मिले। इसी दौरान नवागत थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।