Ayodhya

समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने लांच किया सबसे सस्ता जिओ का 4जी सेट

  • समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने लांच किया सबसे सस्ता जिओ का 4जी सेट

टांडा, अंबेडकरनगर | जियो रिटेल के ड्रिस्टब्यूटर आलोक मिश्र ने आज टांडा की समाजसेवी संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद की के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह उर्फ़ अंशु बग्गा एवम् पंख टीम द्वारा लॉंच किया जियो का सबसे सस्ता और आधुनिक 4 जी सेट। 999 रुपए में भारत का सबसे सस्ता हैंड सेट ।

बताते चले कि आज लांचिंग पर जिओ ने अपने पहले मोबाइल को समाजसेवी अंशु बग्गा के हाथो से एक ज़रूरतमंद व्यक्ति को मुफ़्त भेट करा कर किया। जिओ उन 25 करोड़ ससक्राइबर को जियो से जोड़ने की क़वायत में है जो अभी भी 2जी सब्सक्राइबर है और वोडाफ़ोन या एयरटेल जैसी अन्य कम्पनी से जुड़े है। सभी के हाथ मैं 4जी सेट का सपना ले कर चल रही जियो ने ख़ाली मोबाइल ही नहीं सस्ता किया है बल्कि रिचार्ज भी इस सेट में पड़ने वाले अन्य सभी कंपनी से सस्ते है। 1234 रुपये वार्षिक में आप 4 जी सेट का आनंद ले सकते है। अत्याधुनिक तकनीक एवम् नवीन फिचर का यह मोबाइल ग्राहकों का प्रमुख आकर्षण बनेगा।मौक़े पर मनीष अग्रवाल, गोविंद कन्नौजिया,विपिन ,ऋषभ सावंत उपस्थित रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!