समाजसेवी एवम् उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र उर्फ मुन्नू के निधन से शोक की लहर, परिजनों में कोहराम

जलालपुर,अंबेडकरनगर। प्रसिद्ध समाजसेवी तथा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र ‘मन्नू’ की अचानक हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इनकी मौत की खबर मिलते ही जहां घर में कोहराम मच गया वही घर पहुंच शोक संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लग गया। मंगलवार को राजेश मिश्र के सीने में दर्द शुरू हो गया। परिजन द्वारा उन्हे मोटरसाइकिल से एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान हालत में कुछ सुधार के बाद चिकित्सक की सलाह पर उनको लखनऊ एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस कस्बा स्थित पोस्ट ऑफिस तक पहुंची थी कि उनकी सांस थम गई। परिजन उन्हें पुनः निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मौत की घोषणा कर दिया।
इनके मौत पर उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल सीओ देवेन्द्र कुमार तहसीलदार धर्मेंद्र यादव,पूर्व चेयरमैन अबुल बसर अंसारी, कमर हयात, डा 0 आर आर शुक्ला, डा 0 सुरेश यादव, डा भास्कर, सुरेश कुमार मिश्र, कृष्ण गोपाल कसौधन, मोहम्मद शाहिद, शाहकार जलालपुरी, रिन्नू कसौधन, राजकुमार सोनी, सप्रिय गोयल, विनोद मल्होत्रा, विनोद सोनी आदि ने दुःख व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया है।
इसी तरह से समाजसेवी रोशन सोनकर, गोपाल सोनकर के पिता की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनके घर शोक संवेदना देने वालो का तांता लगा रहा।