समाजसेवा से बढ़ कर नहीं है कोई धर्म- सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य

-
समाजसेवा से बढ़ कर नहीं है कोई धर्म- सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य
-
शिक्षा अनुदान पाकर अनाथ बच्चों के खिले चेहरे
जलालपुर, अंबेडकरनगर। प्रत्येक माह की भांति एक बार फिर सामाजिक संस्था आईएमहोप फाउंडेशन के तहत 46 अनाथ बच्चों को दो हजार रुपये की दर से शिक्षा अनुदान देकर एक बार फिर मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने अपने हाथों से बच्चों को अनुदान का लिफाफा सौंपते हुए कहा कि समाजसेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है उन्होंने इस संस्था के इस अनूठे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अनाथ बच्चों की मदद पुनीत एक कार्य है।
अपने स्तर से भी वह इन बच्चों की हर संभव मदद करेंगें। संस्था के अध्यक्ष फैजान मेंहदी ने फाउंडेशन की जानिब से शीघ्र ही डायलिसिस सेंटर खोला जाएगा जिसमें किडनी के मरीजों की मुफ्त में डाइलिसिस का प्रबंध होगा उन्होंने सहयोगी अबतोराब, नासिर अली समेत पूरी टीम की तरफ से मुख्य अतिथि को शाल व अभिनंदन भेंट कर के स्वागत किया। इस दौरान मेरी माटी मेरा देश के तहत भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का संचालन नियाज सिद्दीकी ने किया। जिस अवसर पर समाजसेवी मो.सद्दाम , मो.अख्तर मो.अजीम, सुमित कुमार,हुसैन मेंहदी,कासिम, मो.फैज एवं आदि लोग मौजूद रहे।