Ayodhya

समस्याओं के निराकरण न होने पर बिजली आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार शुरू

 

अम्बेडकरनगर। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के भिन्न-भिन्न समस्याओं का समाधान न होने के कारण कार्य बहिष्कार शुरू। अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा अपने स्वयं के आदेश का उलंघन कर लगभग 45 प्रतिशत बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने, 55 वर्ष का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाने, कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान न करने,ई पी एफ घोटाले कि जांच न कराने, घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज न कराने आदि के कारण संघ द्वारा 15 मई 2025 को शक्ति भवन लखनऊ पर सत्याग्रह किया गया। किन्तु पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों कि समस्याओ पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसको ध्यान में रखकर संगठन 20 मई 2025 के ए पाली से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार करने कि घोषणा की गई,जो 20 मई 2025 के ए पाली बजे से कार्य बहिष्कार चालू हैं। जनपद में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि कार्य बहिष्कार से शहर और गाँव के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में बिजली कि समस्या बनी हुई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!