Ayodhya

समझौता के बावजूद लगातार पत्नी की पिटाई मामले में पति के खिलाफ केस दर्ज

 

अंबेडकरनगर। समझौता होने और गलती मानने के बाद पति द्वारा लगातार पत्नी के साथ किये जा रहे मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला वेवाना थाना के गांव मोहम्मदगढ़ (छोटका पुरवा) का है। गांव निवासिनी बिंदु देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसका पति सोनू कुमार आये दिन अनायास पारिवारिक कलह कर उसके साथ मारपीट करता रहता है। बीते 26 अप्रैल को वह पुलिस के समक्ष मारपीट नहीं करने का समझौता किया था। किंतु 12 मई की रात 8 बजे पति सोनू कुमार अनायास ही भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए डंडा आदि से मेरी पिटाई शुरू कर दिया जिससे पूरे शरीर पर चोट आई और मैं बेहोश होकर गिर पड़ी ।इस बीच वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने पत्नी बिंदु देवी की तहरीर पर पति सोनू कुमार के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!