Ayodhya

सपा बूथ एवं सेक्टर अध्यक्षों की मासिक बैठक संपन्न

टाण्डा (अम्बेडकर नगर) समाजवादी पार्टी टांडा इकाई की सेक्टर व बूथ अध्यक्ष की मासिक बैठक संपन्न । टाण्डा विधानसभा के विधानसभा कार्यालय ऑपरेटिव सोसाइटी छज्जापुर टांडा अंबेडकर नगर में सेक्टर अध्यक्ष व भूत अध्यक्ष की मीटिंग संपन्न हुई, जिसमें सेक्टर अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष और पदाधिकारी गण मौजूद रहे ,उक्त कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी टांडा विधानसभा के निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव ने किया.

वही वक्त की कड़ी मेंअपनी बातों को रखते हुए अब्दुल माबूद एडवोकेट ने कहा कि हम सभी को अपने बूथों पर सक्रीय होकर कार्य करने, जिससे दिखाई पड़े और बूथो के अध्यक्षों को अपने संपर्क में जोड़े रहे।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि सभी लोग एकत्र हो जाएं, और अपने-अपने बूथों पर एकत्र होकर कार्य करें ,जिससे समाजवादी पार्टी का परचम लहराया जा सके,

जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने युवाओं को नई दिशा देते हुए कहा कि सभी लोग कठिन परिश्रम कर अपना अपना बूथ व जिताने का काम करें, जिस पार्टी को बल मिले इस दौरान समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष सैयद कासिम अशरफ वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल माबूद एडवोकेट वरिष्ठ सपा नेता फैजान अहमद खान निवर्तमान जिला महासचिव निखिल जायसवाल विधानसभा महासचिव मुशीर आलम,नि0 वर्तमान नगर अध्यक्ष सईद अहमद,नि0 वर्तमान विधानसभा सभा उपाध्यक्ष अहमद हसन अंसारी,खुर्शेद अहमद,हितेंद्र शर्मा,गजाली,दस्तगीर सभासद,जफर ,वजहुलकमर,जुल्फेकार सभासद,अमन गौतम,गंगाराम यादव,आदि लोग मौजूद रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!