सपा जिला महासचिव से नाराज 2 पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा

टाडा(अम्बेडकरनगर) समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव से नाराज समाजवादी पार्टी के दो कर्मठ कार्यकर्ताओ शिवम गुप्ता(जिला सचिव युवजन सभा) तथा हनुमान गढी वार्ड से सभासद राकेश गुप्ता ने अपने दर्जनो समर्थको के साथ समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है ।
अपने त्यागपत्र में दोनो नेताओ ने आरोप लगाये कि नगर निकाय चुनाव में मुजीब अहमद सोनू जिला महा सचिव द्वारा पार्टी विरोधी कार्य करके जाति और धर्म के नाम पर दूरी फैलाने का कार्य किया तथा अपने व्यक्तित्व स्वार्थ ठेकेदारी के लिए अपने कंडीडेट को ओट दिलाने का कार्य किया ,सभासद राकेश गुप्ता ने कहा कि मुजीब अहमद सोनू व उनके सहयोगी अमजद खान व कई लोगों ने मुझे हराने का प्रयास किया, ऐसे लोगो के साथ पार्टी का कार्य नही कर सकते हम और हमारे साथी अपने पद और सदस्यता से इस्तिफा देते हैं ।कहाकि जब तक ऐसे लोग पार्टी में रहेगे पार्टी कमजोर ही होती जायेगी । उनके साथ समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले रविकुमार गुप्ता,निखिल,शुभम,राजेंद्र शर्मा,राधेश्याम, हर्ष गुप्ता, विपिन सोनी, अप्पू,सतीश गुप्ता , रमेश कुमार प्रजापति , अमित कुमार गुप्ता ,लाल चन्द्र,रोहित गुप्ता ,अनीश,अंशू आदि रहे ।