Ayodhya
सपाइयों ने देश बचाओ अभियान की निकाली साइकिल रैली

-
सपाइयों ने देश बचाओ अभियान की निकाली साइकिल रैली
जलालपुर, अंबेडकर नगर। समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी देश बनाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा के क्रम में जलालपुर के मंगुराडिला में मुलायम सिंह यादव पीजी कालेज के प्रबन्धक एवं वरिष्ठ सपा नेता फूलचंद यादव ने साइकिल सवार यात्रियों का उत्साहवर्धन किया।
उत्साह बढ़ाते हुए मुलायम सिंह यादव पीजी कालेज के प्रबन्धक फूलचंद यादव ने यात्रियों को एक साइकिल भी भेंट की और कहा कि यह यात्रा देश मे परिवर्तन की लहर है, जिस का संदेश पूरे देश में जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनीसुर्रहमान, पूर्व विधान परिषद सदस्य विशाल वर्मा,जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, जिला प्रवक्ता राजितराम यादव, अखिलेश यादव,संदीप वर्मा समेत तमाम सपाई मौजूद रहे।