Ayodhya

सन्त रविदास जयंती पर गोष्ठी व सामाजिक समरसता भोज एवम निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन के कैम्प का आयोजन

अम्बेडकरनगर विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल अम्बेडकरनगर द्वारा प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के तत्वाधान में सन्त रविदास के जयंती के अवसर पर ब्सखारी मोतिगरपुर सिधेश्वर आश्रम पर गोष्ठी व सामाजिक समरसता भोज एवम निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन के कैम्प का आयोजन सम्पन्न हुआ!जिसमें सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के लोगो की उपस्थिति रही!

कैम्प में 123 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 21 लोग ऑपरेशन के पात्र पाए गए जिन्हें अयोध्या आई हॉस्पिटल के डाक्टरो द्वारा अपने साथ अयोध्या ले जाना हुआ! जिन्हें ऑपरेशन के पश्चात पुनः वापस लेकर टीम यही छोड़ेगी!इस अवसर पर अपना विचार प्रस्तुत करते हुए श्याम बाबू ने कहा कि सन्त रविदास ,के जीवन व उनके ईश्वर के प्रति लगन ने उन्हें अमरत्व प्रदान किया.

जिस कारण हम अब आज उन्हें याद कर उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को एक दिशा देने का काम करना होगा रविदास जी ने मन चंगा तो कठवती में गंगा के भाव को समाज के सामने प्रस्तुत किया! श्याम बाबू ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हमेशा समाज मे सेवा का कार्य और हिंदुत्व के लिए संघर्ष करने का काम करती रहती है!

विहिप जिला सत्संग प्रमुख पूज्य कृष्णन दास , महाराज,आचार्य अर्जुन,बलराम मिश्रा ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया! अंत मे अभी ग्रामबासी समरसता भोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया! इस अवसर पर अखिलेश श्रीवास्तव, अनुराग पांडे, रोहित गौड़, गगन मौर्या, चंद्रिका मौर्या, सुरेन्द्र,रोशन निषाद,अभिषेक गुप्ता,गोपाल सोनी,राम कुमार गुप्ता,लल्लन सोनी,निखिल मोदनवाल,प्रदुम्म कसौधन,सन्तोष,दुर्गा सिंह,अमित सिंह,दिनेश श्रीवासत्व,रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!