Ayodhya

सदर विधायक ने सर्वजीत इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • शिक्षित बेटियों से दो परिवारों को फायदा होता है, बेटियां न केवल परिवार को संस्कारित करती हैं बल्कि हर क्षेत्र में योगदान देती हैं. सदर विधायक,

सर्वजीत इंटर कालेज राजमंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, विशिष्ट अतिथि प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ल, ई विवेक गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना वीणा वादिनी ज्ञान की देवी पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया।देवी गीत मैया के लाल चुनरी पर सोनम, प्रिया ने अभिनय प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

जीना है तो पापा शराब मत पीना पर चंदन,श्रृष्टि, गरिमा,अदिती ने अभिनय प्रस्तुत कर नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया। मोबाइल के दुष्प्रयोग पर अनुप,प्रियांशु,क्रिस, आशुतोष, अनुराग, निखिल,लक्ष्मी,प्रमिला,सोनम का अभिनय की सबने सराहना की।मेरे भारत की बेटी कृति, श्रृष्टि,भुमि, रीतिका तथा फिर भी दिल है हिंदुस्तानी पर रीतिका, अंशिका, वर्तिका,मधु ने अभिनय प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में देशभक्ति, राष्ट्रीय गीत हरियाणवी गीत ,राजस्थानी गीत,देवी गीत,नाटक प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने सबका मनमोह लिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास संभव है। युवा ही इस देश के भविष्य हैं।शिक्षित बेटियों से दो परिवारों को फायदा होता है। बेटियां न केवल परिवार को संस्कारित करती है बल्कि हर क्षेत्र में योगदान देती है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि वार्षिकोत्सव पुरे वर्ष के क्रिया कलापों को दर्शाता हैं। प्रधानाचार्य ई विजयेंद्र पटेल ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मेराजुद्दीन अली ने किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री बैजनाथ पटेल, भाजपा नेता अजय पटेल, भिटौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय, विद्यालय की प्रबंधक अंजू पटेल, सुशील शुक्ल, सरस्वती देवी इंटर कालेज सोहरौना तिवारी के प्रबंधक अनिल मणि त्रिपाठी,जोखन मणि त्रिपाठी इंटर कालेज लक्ष्मीपुर देउरवा के प्रधानाचार्य नित्यानंद मणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य वंश बहादुर इंटर कालेज बहुआर कला ईश्वर दास, जिला पंचायत सदस्य नदीम खां,ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता, संजीव शुक्ला,सिनोद कुमार,विजय लोहिया, भारतेन्दु, बृजेश पटेल, रविशंकर त्रिपाठी,ध्रुव नारायण पांडेय, राकेश पटेल, मनीष पटेल, अखिलेश पासवान, आलोक कुमार,अजय वर्मा ने भी संबोधित किया। शिवशरण भारती, माधुरी पटेल, ममता गौड़, प्रियंका चौधरी,मानसी भारती,रेखा नायक आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!