Ayodhya

सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत परिजनों का रों रोंकर हुआ बुरा हाल

 

 

कोतवाली अकबरपुर ग्राम सभा मूसेपुर गिरण्ट,कौड़हा निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव पुत्र स्व भगवतीदीन यादव जो स्थाई रूप से मूसेपुर गिरण्ट के ,निवासी हैं 3 मई को शाम आठ बजे लगभग दूसरी तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया और वह रोड पर गिर गये सर में काफी चोट आई, घर और स्थानीय लोगों ने उनको जिला अस्पताल अकबरपुर ले गए वहां से पी जी आई सद्दरपुर ले जाया गया स्थिति ठीक न होने पर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, राजेन्द्र प्रसाद यादव अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र और तीन पुत्रियो को छोड़कर चले गए पत्नी ऊषा यादव, पुत्र नृपेन्द्र यादव उम्र 22 साल , पुत्री प्रियंका यादव उम्र लगभग 26 साल,गोल्डी यादव प्रीति यादव है, मृतक राजेन्द्र यादव जिनकी पान की दुकान श्रवण क्षेत्र चौराहे पर थी उसी दुकान पर पिता पुत्र दोनों मिलकर दुकान चलाते थे, उसी दुकान से उनका जीवनयापन होता था,बड़ी पुत्री प्रियंका की शादी हो चुकी है, परिवार का एक मात्र सहारा थे ,परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!