सड़क हादसे में मौत प्रकरण का साल भर बाद वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जलालपुर, अंबेडकरनगर। सड़क दुर्घटना में पति की मौत होने के लगभग सात महीने बाद मृतक की पत्नी द्वारा अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। मालीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुखद घटना में रिंकू देवी के पति रविंद्र कुमार यादव की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। बीते वर्ष 12 अक्टूबर 2024 को मालीपुर थाना अंतर्गत धौरुआ बाजार निवासी रविंद्र कुमार किसी कार्य के सिलसिले में जलालपुर बाजार गए थे। वहीं एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के समय रविंद्र कुमार अकेले थे, और उनके पास कोई परिचित नहीं था, जिस कारण समय पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। पति की मौत के दुख से उबरने के बाद रिंकू देवी ने बीते मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।