Ayodhya

सड़क हादसे में मृतक के परिजनों की तहरीर पर वाहन चालक के विरूद्ध केस

 

अंबेडकरनगर। वाहन दुर्घटना में मृत पति के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चालक और वाहन नंबर के आधार पर हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दुर्घटना अकबरपुर कोतवाली के जमुनीपुर बाजार के पास घटित हुई थी। अकबरपुर कोतवाली के विक्रमपुर गांव निवासीनी मृतक की पत्नी नीलम वर्मा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति स्वर्गीय अवधेश वर्मा बीते 24 मई की शाम 7 बजे घर से बाइक से जमुनीपुर बाजार सब्जी लेने जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही राजेश वर्मा पुत्र राम नेवल वर्मा अपने दाहिनी तरफ तेज रफ्तार वाहन संख्या- यूपी45-एआर 7933 से टक्कर मार दिया। जिससे मेरा पति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर आरोपी वाहन चालक राजेश व बाहर नंबर के आधार पर पुलिस ने हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!