सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान हादसे को लेकर डीएम ने विभागीय अफसरों को दिए निर्देश

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्घटना स्थल पर एबुलेंस व पीआरवी को समय से पहुंचने चाहिए तथा सम्बन्धित व्यक्ति को निकटतम पीएचसी एवम् सीएससी पर पहुंचाए जिससे इलाज तत्काल से हो सके और दुर्घटना की सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहित किया जाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार सरकारी वाहनों के चालकों के आँखों की जाँच कराये जाने में जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी तथा जिला अस्पताल पर जाँच की व्यवस्था सुलभ है।दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट तथा चार पहिया वाहन से सीट बेल्ट के प्रयोग अवश्य करने का निर्देश दिए ।
प्रवर्तन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के संचालित वाहनों एवं मोबाइल का प्रयोग करते हुये वाहन चालको के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये। साथ ही साथ जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।चालको के टेस्ट हेतु ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किए जाने के लिए ड्राइविंग टेस्टिंग का कार्य ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक (एडीटीटी) हेतु १ हेक्टेयर निःशुल्क भूमि आवंटित कराये जाने के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया |
उप जिलाधिकारी अकबरपुर से व्यक्तिगत सम्पर्क कर भूमि का आवंटन कराया जाना सुनिश्चित करें। नेशनल हाइवे पर साइन बोर्ड लगवाया जाए जिस पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का नाम मोबाइल नंबर, 108 एवं 102 आदि की व्यवस्था का उल्लेख करते हुए अंकित कराए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, एआरटीओ, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।