सड़क दुर्घटना में तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के विरूद्ध किया मुकदमा पंजीकृत

टाडा (अम्बेडकरनगर) सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार के मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है,
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि अचल प्रजापति पुत्र स्व0 बहरईची निवासी खसरोपुर थाना बसखारी का निवासी है बीते दिनो मेरे बड़े भाई रामकेवल प्रजापति पुत्र बहरईची अपनी साइकिल से दरगाह किछौछा की तरफ से वापस घर आ रहे थे कि ग्रीन लैण्ड स्कूल बसखारी से जलालपुर रोड पर बसखारी की तरफ तेज रफतार में लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया जिसका स्थानिय लोगों द्वारा मोटर साइकिल वाहन सं0 UP-45L-0425 बताया जिससे मेरे भाई उपरोक्त के सिर में गम्भीर चोट आयी है व मुँह से खून निकला है जिनकी हालत गम्भीर देखते हुऐ स्थानिय लोगों द्वारा तत्काल हालत गम्भीर बताते हुए महामाया मेडिकल कालेज सददरपुर रिफर कर दिया गया वहाँ से भी हालत हो ठीक न बताते हुए ट्राया सेन्टर लखनऊ रिफर कर दिया गया ,जहां उसकी हालत गम्भीर है, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे मुकदमा मे मुकदमा दर्ज कर लिया है,