सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

-
सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। बीते दिनों हुये चार पहिया वाहन द्वारा रोड के किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मारने के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी प्रदीप कुमार पुत्र रामदेव वर्मा ग्राम दाउदपुर थाना हंसवर का मूल निवासी है।
पिछले दिनों समय लगभग 4.30 बजे सांय प्रार्थी के भाई अजीत कुमार वर्मा थिरुआ नाला सदरपुर मछली खरीद कर रोड के किनारे सवारी का इंतजार कर रहा था तभी पीछे से एक बुलेरो का चालक जिसका नं- यूपी-45 टी,9928 था तेजी व लापरवाही से उक्त वाहन चालाते हुए मेरे भाई अजीत कुमार वर्मा को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गये स्थानीय लोगो द्वारा मेरे भाई को मेडिकल कालेज सदरपुर ले जाया गया जहां हालत में सुधार न होने पर बीते सुबह 8 बजे उन्हे ट्रामा सेन्टर लखनऊ में डाक्टरों द्वारा रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
स्थानीय पुलिस द्वारा मेरे भाई का पोस्टमार्टम पंचनामा कराया गया दुर्घटना के दौरान लोगों ने उक्त बुलेरो को पकड़ लिया था। उस समय बुलेरो अकबरपुर से टाण्डा की और जा रहा था मगर मौका पाकर चालाक बुलेरो लेकर बाद में फरार हो गया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।