Ayodhya

सचिव के खिलाफ खाद वितरण में धांधली का अभियोग पंजीकृत 

 

अम्बेडकरनगर। यूरिया वितरण में घोर लापरवाही मिलने पर एडीओ कोऑपरेटिव की तहरीर पर सचिव के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला बसखारी ब्लॉक के सहकारी संघ बसखारी की सचिव नीलम गुप्ता का है। बसखारी पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के पत्र संख्या दिनांक 22 अगस्त के क्रम में सचिव के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। तहरीर में आरोप है कि 17/8/25 को सायं 4 बजे नायब तहसीलदार बसखारी और ए डी ओ कोऑपरेटिव द्वारा बसखारी सहकारी संघ पर यूरिया खाद की उपलब्धता की जांच की गई।जांच के समय सचिव नीलम गुप्ता मौजूद रही।वितरण रजिस्टर की जांच में 17 अगस्त को जिला से प्राप्त 350बोरी यूरिया का अंकन नहीं मिला। उस समय 82 बोरी स्टॉक में थी। जब कि उक्त वितरण के बाद रजिस्टर में कुल मिलाकर 268 बोरी स्टॉक होनी चाहिए थी।इस हिसाब से 24 बोरी यूरिया कम मिली। जांच आख्या सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता और जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था।उक्त दोनों अधिकारियों की संतुति के बाद सचिव नीलम गुप्ता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!