संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत प्रकरण में पति पवन , ससुर कृष्ण कुमार,देवर व ननद के खिलाफ दहेज का मुकदमा पंजीकृत

टाण्डा (अम्बेडकरनगर)संदिग्घ परिस्थितियों में हुई 25 वर्षीय विवाहिता महिला की हुई मौत के मामले में विवाहिता के पिता ने टाण्डा कोतवाली में दहेज हत्या का मुकदमा ससुराली जनो पर दर्ज कराया है ।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को टाण्डा कोतवाली के ग्राम जनार्दन पुर में दिन में लगभग तीन बजे महिला संगम 25 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी देर शाम को जानकारी होने पर मोके पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था।
इस मामले में मृतका के पिता सूर्यपाल पुत्र विक्रम निवासी ग्राम दौलतपुर थाना हंसवर ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री की शादी बीते 5 वर्ष पूर्ब पवन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी जनार्दन पुर के साथ हुई थी जिसके एक बच्चा दो साल का मौजूद है।संगम को पवन कुमार व उसके परिवार के लोग आये दिन गाली गलौज व मार पीट करते थे।आज लगभग दस दिन से मेरी पुत्री को मायके से एक लाख रुपये लाने हेतु दबाव बना रहे थे मेरी पुत्री के मना करने पर पति पवन कुमार व ससुर कृष्ण कुमार देवर पंकज व ननद पूजा ने मिलकर मेरी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी।पुलिस ने इस संबंध में धारा 498ऐ ,304बी,323,504 आई पी सी व 3/4 दहेज प्रतिनिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।