संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवती का शव

जलालपुर, अंबेडकरनगर।आपसी विवाद के मामले में थाने में बैठाए गए पुत्र की पैरवी के लिए घर के परिजन थाना में बैठे रहे और वहीं घर में बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकते हुए मिला। बेटी की मृत्यु की सूचना पर पुलिस ने परिजनों से सादा पेपर पर हस्ताक्षर करा पुत्र को घर भेज दिया।
परिजनों का घर पहुंच कर पुत्री का शव देखते ही कोहराम मच गया। सूचना के घंटो बाद जब पुलिस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने 112 डायल पर सूचना देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। घटना शिवपाल गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को किसी बात को लेकर गांव निवासी एक अनुसूचित व्यक्ति से अंबरपुर बाजार में कहासुनी हो गई थी।
जिसको लेकर पुलिस ने गुरुवार को भाई विवेक चतुर्वेदी को थाना में बंद कर दिया। थाना में बंद होने के वजह से घर के परिजन थाना चले गए और घंटों तक वहां बैठे रहे। गांव से सूचना आई कि बेटी निधि का शव घर के कमरे में लटक रहा है। पुलिस ने बेटी के लटकने की सूचना पर विवेक को छोड़ दिया।
थाना से छूट कर आने के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।भाई विवेक की सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब सवाल यह है कि युवती खुद गमछा से लटक गई अथवा किसी ने लटका दिया।
इसका जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगेगा। थानाध्यक्ष गुड्डू जोशी पुलिस फोर्स के साथ घर पहुंचे जिनकी मौजूदगी में पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एसडीएम हरिशंकर लाल, सीओ देवेंद्र कुमार,तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार,नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी,जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी और जायजा लिया।