श्री राम नवमी पर हवन-पूजन व प्रसाद का हुआ वितरण

-
श्री राम नवमी पर हवन-पूजन व प्रसाद का हुआ वितरण।
दोस्तपुर-सुलतानपुर क्षेत्र के कनकपुर गांव में गुरुवार को राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गांव के श्री काली माता मंदिर निर्माण सन् 2010 जनवरी को श्री रामशेर सिंह पुत्र स्वर्गीय महादेव सिंह जी के कर कमलों द्वारा निर्माण किया गया। गांव के स्थित काली माता मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने विधिविधान से हवन-पूजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कई चक्कर में बैठ कर हवन पूजन किया। साथ ही कन्याओं का भी पूजन किया गया। ततपश्चात शाम को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर गांव के बब्बू सिंह, चंद्रिका सिंह, राम शेर सिंह, गया प्रसाद सिंह, बैजनाथ यादव, नागेंद्र सिंह, रामकेवल सिंह, रामदुलार सिंह, कल्लू यादव, रामनेवाज सिंह, शिब्बू सिंह, शमशेर सिंह कथावाचक पंडित कृष्ण मणि चतुर्वेदी द्वारा हवन सम्पन्न कराया गया। काली माता मंदिर पर उपस्थित समस्त ग्रामवासीगढ मौजूद रहे।