Ayodhya

श्रीनाथ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन

जलालपुर तहसील क्षेत्र के सावित्रीबाई श्रीनाथ महाविद्यालय रसूलपुर बाकरगंज अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन दिवस रहा । इस समारोह में संस्कृत के पुरोधा डॉ० राम प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में समारोह का संचाल न मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप एवं अगर चढ़ाकर किया गया ।

वैसे तो कार्यक्रम में अतिथियों की भरमार रही जिनमे सेवा निवृत राजस्व निरीक्षक संचित पांडेय , सेवा निवृत इंटर कॉलेज प्रवक्ता श्री हरिप्रसाद उपाध्याय और श्री राम जियावन मिश्र मौजूद रहे । मुख्य अतिथि के भाषण का सूत्र प्रतिभागियों ने सुनकर आह्लादित हो अपनी मुस्कान को नहीं रोक सके । मंच पर आए महाविद्यालय के प्रवक्ता के द्वारा प्रस्तुत मुक्तकों को सुनकर पूरा कक्ष ठहाको से गूंज उठा । बड़ा ही रोचक माहौल रहा ।

वक्ताओं के आदर्श वाक्य समारोह में संजीवनी प्रभावित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । तथा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिविर में किए गए कार्यों का सारांश प्रस्तुत किया गया अंत में कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अतिथियों को आभार ज्ञापन करते हुए एवं बच्चों को आशीर्वाद देते हुए किया गया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!