Ayodhya

शिव सिद्धि फाउंडेशन का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

अम्बेडकरनगर। बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान, बड़ो के लिए कीजिए सेवादान, सामाज के लिए कीजिए योगदान, पर इंसानियत के लिए कीजिए रक्तदान, वास्तव में यह किसी शायर की पंक्ति उन रक्तवीरों के लिए चरितार्थ कर रही हैं। जीन लोगों ने निःस्वार्थ भाव से देश हित व समाज हित के तत्पर रहते हैं, ऐसे लोगों की जितनी तारीफ की जाय उतना ही कम है। आज के समय में यह अक्सर देखा जाता हैं, कि बहुत से ऐसे पीड़ित मरीज हॉस्पिटलों में भर्ती रहते हैं, और ब्लड की परेशानीयों से जूझते रहते हैं। और उस दौरान इन्हीं रक्तदानियों के ब्लड पीड़ित मरीजों की जान बचाने में मद्दगार साबित होता हैं। ऐसे ही मानव सेवा हर व्यक्ति को अपने जीवन की हर छड़ी में करना चाहिए। जिससे हर व्यक्ति की जिंदगी बचाया जा सकें, ताकि वह भी अपनी जिंदगी में कुछ कर सकें। इस दौरान 14 अप्रैल का दिन बहुत ही अनमोल दिन था क्योंकि 14 अप्रैल के दिन ऐसे महान विद्वान प्रखर का जन्म हुआ जो भारत को एक विकसित सुंदर देश बनाने का काम किया और ऐसे महान वक्ता संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर शिव सिद्धि फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल अकबरपुर के ब्लड बैंक में किया गया। जहाँ अपनी स्वेच्छा से बृजेश कुमार मनोज संवाददाता अवधी खबर, सामाजिक कार्यकर्ता संग्राम राजभर, चिकित्सा क्षेत्र से बिजनौर निवासी संध्या मौर्या स्टॉप नर्स राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आलापुर के पति सुरेन्द्र मौर्या सहित अन्य रक्तदानियों ने पहुंचकर कर रक्तदान किया। वही ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य राकेश राजभर ने कहा कि हर व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहें। रक्तदान करने से कई फायदे होते हैं, जैसे ह््रदय रोग के जोखिम को कम करता, कैंसर की संभावना में हम होती हैं, मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता हैं, वजन नियंत्रित रखता हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है। इस दौरान मुख्य रूप से विनोद वर्मा संपादक अवधी खबर, प्रमोद वर्मा पत्रकार, पत्रकार धीरेंद्र नाथ वर्मा, आनद हीराराम पटेल, अयोध्या पटेल, रामभजन राजभर, महात्मा,सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!