शिविर में राहगीरों को मीठा खिलाकर पिलाया जल

टांडा,अंबेडकरनगर। भीषण गर्मी में राहगीरों और यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से टांडा रोडवेज के पास हयात कंपलेक्स के बाहर जल प्याऊ शिविर की शुरुआत की गई। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी डॉ. इश्तियाक अहमद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ. इश्तियाक अहमद ने कहा कि भीषण गर्मी में यात्रियों, राहगीरों और स्कूली छात्रों को शीतल जल उपलब्ध कराना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। जल प्याऊ शिविर में पानी पीने से पहले मीठे की भी व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को गर्मी में ताजगी का अनुभव हो सके। उन्होंने बताया कि यह शिविर रोडवेज परिसर के चन्द कदम की दूरी पर इसलिए लगाया गया है क्योंकि यहां यात्रियों की आवाजाही अत्यधिक होती है। इसके अतिरिक्त, आसपास कई स्कूल, तीन बैंक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, जिससे इस स्थान पर दिनभर भीड़ बनी रहती है। बावजूद इसके, पीने के पानी की कोई समुचित व्यवस्था यहां नहीं थी इसीलिए इस शिविर की शुरूआत की गयी। डॉ. अहमद ने अपील की कि समाज के अन्य लोग भी इस पहल से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे जल प्याऊ शिविर लगाएं, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल सके।