शिकायतों के दौरान तालाब की जमीन में अवैध निर्माण करवा रहा है भूमाफिया

अम्बेडकरनगर। एक तरफ सरकार तालाब, चारागाह एवं बंजर भूमि जैसे जमीनों से अतिक्रमण मुक्त करा रही है। तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे मनबढ़ किस्म के भू-माफिया हैं जो आज भी ऐसी जमीनों पर अपना हक जमाने में कोई कोर कसर तक नहीं छोड़ रहे हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद भी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा होता जा रहा है। मामला अकबरपुर तहसील क्षेत्र ग्राम मुरादपुर अलावलपुर का है जहां पीड़िता मालती देवी पत्नी रामलाल ने 27 मार्च को उपजिलाधिकारी से तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर शिकायत किया था और अपने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया था कि मेरे घर के ठीक सामने रोड है और रोड पार तालाब है उसी तालाब में मिट्टी धीरे-धीरे पटवा कर दबंग भूमिया विजय प्रकाश द्वारा कब्जा किया जा रहा है। बीते लगभग 1 वर्ष पहले विजय प्रकाश द्वारा उसी तालाब पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। कुछ फीट दीवाल का निर्माण भी करा चुका था सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उस अवैध निर्माण को रुकवाया तो गया लेकिन दीवार आज भी मौजूद है और कोई कार्रवाई भी नहीं की गई थी। क्षेत्रीय लेखपाल का ट्रांसफर होने के बाद दबंग विजय प्रकाश द्वारा तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया गया। वहीं सूत्रों की माने तो हल्का लेखपाल की मिली भगत से विजय प्रकाश तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करने में सफल रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल का यह रवैया देखकर ऐसा लगता है कि जैसे सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे में क्षेत्रीय राजस्व कर्मी की अहम भूमिका रहती है।